- गोरखनाथ रसूलपुर में जुटे थे कर्मचारी

- मीटर तोड़ने का आरोप लगा रहे उपभोक्ता

GORAKHPUR: गोरखनाथ एरिया के रसूलपुर मोहल्ले में बिजली चेकिंग के दौरान कर्मचारियों से पब्लिक भिड़ गई। आरोप है कि बिजली चोरी के आरोपित उपभोक्ताओं ने कनेक्शन काटने के दौरान जांच टीम पर हमला बोल दिया। पब्लिक का विरोध देखकर टीम को वहां से भागना पड़ा। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। बिजली अधिकारियों का कहना है कि जांच अभियान जारी रखा जाएगा।

रसूलपुर, दशहरी बाग में हुआ बवाल

गोरखनाथ मंदिर के ठीक पीछे रसूलपुर दशहरी बाग में बुधवार को बिजली कनेक्शन की जांच करने टीम पहुंची। दो एसडीओ और जेई की अगुवाई में टीम जांच पूरी कर पाती। इसके पहले हंगामा खड़ा हो गया। कुछ लोगों के घरों में चोरी के कनेक्शन से बिजली जलती मिली। टीम ने कनेक्शन काटने का प्रयास किया तो लोग भड़क गए। टीम के साथ बहस के बाद पब्लिक की भीड़ जुटने पर लोग भिड़ने लगे। मामला बिगड़ता देखकर अधिकारी और कर्मचारी वहां से निकल गए। बाद में पुलिस फोर्स बुलाकर लोगों को काबू किया गया। हालांकि इससे जांच प्रभावित हो गई। उधर पब्लिक का कहना है कि पुराना मीटर बदलकर नया लगाया जा रहा था। पुराने मीटर को हथौड़ी से तोड़ने पर टीम के लोग भड़क गए। विरोध का आरोप लगाकर पुलिस बुला ली।