- रविवार को नई बाजार में हार्डवेयर व्यापारी की गोली मारकर हुई थी हत्या

- सोमवार सुबह सड़क पर शव रख परिजनों व व्यापारियों ने लगाया जाम

GORAKHPUR: झंगहा एरिया के नई बाजार में रविवार को दिनदहाड़े व्यवसायी दिनेश गुप्ता की गोली मारकर की गई हत्या के बाद सोमवार को परिवार व व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। दिनेश का शव सड़क पर रख पब्लिक ने सुबह छह बजे से ही सड़क जाम कर दिया। सूचना पर एसपी नॉर्थ गणेश साहा व भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। वहीं, एसडीएम कृतिका ज्योत्सना, तहसीलदार रत्नेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मनाने लगे। व्यापारी व परिजन मुख्य अरोपी राघोपट्टी पडरी के मनीष यादव को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। गिरफ्तारी के लिए एसपी नॉर्थ ने 48 घंटे का समय मांगा। आश्वासन के बाद पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 11 बजे सड़क जाम खत्म हुआ।

पुलिस छावनी बना नई बाजार

इसके बाद दोपहर करीब एक बजे परिजन शव को लेकर गोर्रा नदी के इटौवा घाट चले गए। फिलहाल सीओ चौरीचौरा प्रतीक्षा यादव के नेतृत्व में पीएसी व भारी पुलिस बल मौके पर कैंप कर रहे हैं। वहीं, एसपी नॉर्थ के अलावा एसपी साउथ ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, एसपी ट्रैफिक आदित्य कुमार, सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह, सीओ बांसगांव अतुल चौबे, आईपीएस ट्रेनी रविंद्र कुमार, सीओ समीक्षा यादव सहित चौरीचौरा, झंगहा, खोराबार, गुलरिहा और महिला पुलिस फोर्स के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रही। अभी भी एहतियात के तौर पर नई बाजार का इलाका पुलिस छावनी बना हुआ है।