- आपस में भिड़े भालोटिया मार्केट प्रबंधन व फार्मा कंपनी के एमआर

- नाराज एमआर ने सड़क कर दी जाम, देर शाम थाने पर समझौता

GORAKHPUR: टाउनहाल स्थित भालोटिया मार्केट प्रबंधन व फार्मा कंपनी के एमआर के बीच बवाल हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई। इससे नाराज एमआर ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक रोड पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और कैंट का एरिया होने की वजह से दोनों पक्षों को कैंट थाने भेज दिया। जहां देर शाम दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।

ईंट लगने से हुआ बवाल

फार्मा कंपनी के कुछ एमआर मंगलवार शाम भालोटिया मार्केट में अपने स्टाकिट्स की दुकान के बाहर खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस बीच वहीं ऊपर के हिस्से में निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान ऊपर से ईट का एक टुकड़ा गिरा जिससे एक एमआर को मामूली चोट आ गई। एमआर के साथ मौजूद अन्य साथियों ने इसकी शिकायत मार्केट प्रबंधन से की तो दूसरा पक्ष भिड़ गया। इससे नाराज एमआर भी हंगामा करने लगे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई। नाराज एमआर ने सड़क पर जाम लगा दिया। इससे आवागमन भी बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। देर शाम दोनों पक्षों ने कैंट थाने पर समझौता कर लिया।