हंटर जीप में बाइक की मामूली टक्कर से बिफरे मनबढ़ों ने बाइक सवार युवकों को जमकर पीट दिया। पिटाई से बाइक सवार एक युवक की हालत नाजुक हो गई। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मनबढ़ों के डर से बाइक सवार दूसरा युवक रास्ते से फरार हो गया। मामले की जानकारी होने पर गुलरिहा के इंस्पेक्टर बांके बिहारी फोर्स के साथ पहुंचे। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। महराजगंज चौराहा निवासी एक युवक के पास हंटर जीप है। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने साथियों के साथ गोरखपुर से लौट रहे थे। चिलुआताल एरिया के दरघाट के पहुंचे तभी उसकी जीप में एक बाइक से मामूली खरोच लग गई। इस बात लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। राहगीरों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आरोप है कि महराजगंज चौराहे पर पहुंचकर मनबढ़ युवक लाठी-डंडा लेकर बाइक सवारों का इंतजार करने लगे। उनके पहुंचने पर मनबढ़ों ने घेरकर हमला बोल दिया। पिटाई से बाइक सवार पनियरा के बेनीगंज निवासी श्रवण कुमार की हालत नाजुक हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ लिया। उनको छुड़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस पर दबाव भी बनाया। उधर, साथी की हालत नाजुक होने पर दूसरे युवक फरार हो गया।

अमरूद मंडी में बरामद हुई शराब

राजघाट एरिया के अमरूद मंडी में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, हरिनारायण, निर्भरणी पांडेय ने फोर्स के साथ दबिश देकर दो लोगों को कच्ची शराब बेचते हुए अरेस्ट किया। उनके पास से 35 लीटर शराब बरामद हुई। अवैध शराब बेच रहे लोगों का चालान कर आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है।