-बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिसीन विभाग में मरीज का चल रहा था इलाज

-परिजनों ने डॉक्टर पर पीटने और लापरवाही का लगाया आरोप

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शनिवार शाम मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। शव लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पहुंचे और सामने सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीमारदारों को समझाकर जाम खत्म कराया।

महराजगंज के सिसवा बाजार का प्रदीप (22) पुत्र रामबचन को चार दिन पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिसीन में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देर शाम 8:30 बजे प्रदीप की मौत हो गई। इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। जूनियर डॉक्टर्स ने विरोध किया तो नोक-झोंक शुरू हो गई। परिजनों ने जूनियर डॉक्टर्स पर मारपीट का आरोप लगाया। पिता रामबचन ने कहा कि बहू मोनिका समेत परिवार की अन्य महिलाओं को भी डॉक्टर्स ने पीटा। घटना से आक्रोशित परिजन मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीमारदारों को समझा कर रात 9:35 पर जाम खत्म करा दिया। देर रात तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया था।