- ट्रेन को रोक राजधानी निकालने पर भड़के यात्री, छात्रों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

टूंडला: शुक्रवार को कैफियत एक्सप्रेस में जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने अवैध वसूली को लेकर हंगामा किया तो राजधानी एक्सप्रेस को पहले निकाले जाने पर यात्रियों ने गुबार निकाला। इसके कारण शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन एक घंटा खड़ी रही।

शुक्रवार सुबह कानपुर से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली 2225 कैफियत एक्सप्रेस शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई, लेकिन जब ट्रेन काफी देर तक नहीं चली तो यात्री अपने-अपने कोच से नीचे उतरकर खड़े हो गए। इस दौरान ट्रैक से राजधानी एक्सप्रेस को निकाला जा रहा था, यह देख नाराज यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के छात्रों ने चे¨कग स्टाफ पर जबरन अवैध वसूली का आरोप लगाया। छात्र भी हंगामा कर रहे यात्रियों के साथ शामिल हो गए। इस दौरान छात्रों ने स्टाफ की शिकायत भी स्टेशन मास्टर को लिखित में दी। स्टेशन पर हंगामा होते देख रेल अधिकारियों में हड़कंप मचा गया। आनन-फानन रेल अधिकारियों ने यात्रियों के साथ ही छात्रों को कार्यवाही का भरोसा देकर शांत कराया। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। रेल प्रशासन का कहना है कि इस दौरान दिल्ली की ओर जाने वाली चार महत्वपूर्ण राजधानी ट्रेनों को निकालने के लिए ही कैफियत एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोका गया था। एक घंटे बाद ट्रने को आगे की ओर रवाना कर दिया गया। आए दिन ट्रेन को राजधानी एक्सप्रेस निकालने के लिए रोका जाता है।