- खेत में भैंस घुसने का विवाद बना वजह

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया में खेत में भैंस घुसने के विवाद ने सोमवार को बड़े बवाल का रूप ले लिया। सरहरी चौकी में ही दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर गुलरिहा थाना भेजा तो वहां भी इन लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए, जिसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया। बवाल इतना बढ़ा कि गोरखपुर-महराजगंज हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को काबू किया। पथराव और मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

जमकर हुआ बवाल

सरहरी चौकी क्षेत्र के महराजगंज गांव निवासी दुबई के खेत में सियारामपुर टोला शिवधनपुर के रामभजन की भैंस घुस गई थी। इसे लेकर रविवार को दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष से रामभजन, राधेश्याम, हरिराम तथा दूसरे पक्ष के दुबई और अजय घायल हो गए। दोनों पक्षों ने गुलरिहा थाने में शिकायत की लेकिन घायलों का रविवार को मेडिकल टेस्ट नहीं हो पाया। सोमवार को सरहरी चौकी के महराजगंज चौराहे पर रामभजन, हरिराम राधेश्याम अपने भाई रामकरन के साथ मेडिकल टेस्ट कराने जा रहे थे कि दुबई और अजय पक्ष के लोग सियारामपुर के ग्राम प्रधान हनुमान निषाद केसाथ वहां पहुंच गए। यहां प्रधान और रामकरन आदि से विवाद हो गया जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। सूचना पर पहुंची सरहरी पुलिस उन्हें चौकी पर ले गई लेकिन दोनों पक्षों ने पुलिसवालों की मौजूदगी में चौकी में ही मारपीट शुरू कर दी। मामला गंभीर होता देख सरहरी पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर गुलरिहा थाने पर भेज दिया। गुलरिहा थाने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इस दौरान रामकरन यादव पक्ष के आनंद यादव का सिर फट गया। पुलिस की सख्ती के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।