GORAKHPUR:

ट्रेनों की सही जानकारी मुहैया कराने में भी रेलवे स्टेशन प्रबंध तंत्र फिसड्डी साबित हो रहा है। उदासीनता के चलते डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों का सही समय अंकित न होने की शिकायत आम है। मंगलवार को सत्याग्रह एक्सपे्रस के साथ ऐसा ही हुआ। ट्रेन 6 घंटे लेट थी और डिस्प्ले बोर्ड पर निर्धारित समय से चलने की सूचना प्रसारित हो रही थी। इसे लेकर यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर खूब हंगामा किया। बाद में प्रबंध तंत्र ने गलती मानते हुए ट्रेन की टाइमिंग में सुधार की। रेलवे स्टेशन के डिस्प्ले बोर्डो पर चल रहा था कि सत्याग्रह एक्सप्रेस निर्धारित समय 3.35 बजे से रवाना होगी। बोर्ड देखने के बाद यात्री सीधे तय प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंच रहे थे। तीन बजे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं लगी तो यात्री परेशान हो उठे। 3.30 बजे उनके सब्र का बांध टूट गया और वे हंगामा करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर पहुंच गए।

सेना के जवान भी थे शामिल

हंगामा करने वाले यात्रियों में कुछ सेना के जवान भी थे, जिन्हें दिल्ली जाना था। उनका आरोप था कि डिस्प्ले बोर्ड पर चल रहा है कि सत्याग्रह एक्सप्रेस निर्धारित समय से रवाना होगी, जबकि प्लेटफार्म पर उसका कोई पता ही नहीं है। यात्रियों ने टिकट परीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई तो संबंधित कर्मचारियों को होश आया। आनन-फानन में डिस्प्ले बोर्ड पर सूचना को सही कराया गया। ट्रेन लगभग 6.30 घंटे लेट थी। स्टेशन प्रबंधक पीके अस्थाना ने बताया कि स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेन की सही जानकारी दी जा रही थी। आधुनिक डिस्प्ले बोर्ड (टीवी) नेशनल इंक्वायरी सिस्टम से जुड़ा है। उसकी फीडिंग स्थानीय स्तर पर नहीं होती। इसके चलते यात्रियों में भ्रम की स्थिति बन गई। बाढ़ के चलते 15273/15274 रक्सौल-दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर में टर्मिनेट हो जा रही है। यह ट्रेन गोरखपुर से ही दिल्ली के लिए वापस हो जा रही है।