-दो दिवसीय ओलम्पिक्स-2016 का हुआ शुभारंभ

-सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खींचा दर्शकों का ध्यान

फोटो

<-दो दिवसीय ओलम्पिक्स-ख्0क्म् का हुआ शुभारंभ

-सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खींचा दर्शकों का ध्यान

फोटो

BAREILLY

BAREILLY

फ्यूचर ग्रुप के दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव फ्यूचर ओलम्पिक्स-ख्0क्म् का शुभारम्भ ट्यूजडे को बैंड की मनमोहक प्रस्तुति के साथ हुआ। इसमें संस्थान के तीनों इंस्टीट्यूट फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के खिलाडि़यों ने विभिन्न कॉम्पिटीशन में भाग लिया।

उज्ज्वल भविष्य का दिया आशीर्वाद

ओलम्पिक मशाल बीटेक के छात्र चन्दन पेगू (पूर्व फ्यूचर ओलम्पिक्स चैम्पियन-ख्0क्भ्) ने अपने हाथों से मुख्य अतिथि डॉ। आईएस तोमर , संस्थान के चेयरमेन मुकेश गुप्ता, चेयरपर्सन संध्या गुप्ता एवं महानिदेशक डॉ। मनीष शर्मा को सौंपी। रंग-बिरंगे गुब्बारे औरकबूतर उड़ाने के बाद संस्थान के चेयरमैन मुकेश गुप्ता द्वारा फ्यूचर ओलम्पिक्स-ख्0क्म् के आरम्भ की घोषणा की गई। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ। आईएस तोमर ने कहा सफ लता के लिए कुछ अलग करने की ललक रखना अत्यन्त आवश्यक है, तभी भीड़ से हटकर कुछ किया जा सकता है। इसके बाद खिलाडि़यों ने क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, दौड़, शतरंज, कैरम, जैबलिन थ्रो, शॉटपुट आदि में अपना टैलेंट दिखाया। वेडनसडे को सभी खेलों के फ ाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही समापन समारोह में खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर एफ आईईटी निदेशक डॉ। चितरंजन गौड़, एफ आईएमटी निदेशक डॉ। अभिजीत दास, प्राचार्य पॉलिटेक्निक डॉ। एमके सिंह, डॉ। एपी सिंह, केपीएस चौहान, दीपक सक्सेना, शाहीन परवेज, सीएस अजय खंडेलवाल, वीरेन्द्र कुमार, अभिषेक सक्सेना, अमित चन्द्रा, केपी गंगवार आदि मौजूद रहे।