-ज्योति के भाई विशेष ओर हितेश ने कहा, इस दुनिया में वो सबकुछ थी हमारे लिए, मां की तरह डांटती और प्यार करती थी हमारी प्यारी बहन

ankit.shukla@inext.co.in

KANPUR : वो मेरी बहन ही नहीं बल्कि एक अच्छी दोस्त भी थी, मैं उससे अपनी हर बात शेयर करता थाऔर वो मुझसे भी अपनी हर छोटी-बड़ी बात शेयर करती थीलेकिन जो हुआ उसने मेरे दिल को झकझोर दिया है। हर पल मेरा दिल चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा है कि कोई हमारी बहन को लौटा देहम लोगों से न जाने कौन सी बड़ी गलती हो गई कि हमारी प्यारी बहन को ईश्वर न हमसे छीन लिया। रक्षाबंधन से पहले आई नेक्स्ट से बातचीत के दौरान ज्योति के भाई हितेश और विशेष ने बयां किया अपने दिल का हाल।

अब कौन बांधेगा राखी?

पीयूष ने भले ही रक्षाबंधन से पहले ज्योति को मार दिया हो लेकिन जबलपुर में उसके दोनों भाई विशेष और हितेश को कुछ दिनों पहले तक यह पता था कि इस बार ज्योति उन्हें राखी बांधने आएगी। वो समझ ही नहीं पा रहे हैं कि उनके इस त्योहार को किसी नजर लग गई। इसको लेकर घर में तैयारियां भी की जा रही थीं। ज्योति का बड़ा भाई विशेष जो खुद जबलपुर का एक बड़ा बिजनेसमैन है ज्योति के मर्डर के बाद से उसने एक तरह की चुप्पी साध ली है। वह किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहा है। दो दिन पहले ही ज्योति का परिवार उसकी अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित करके आया है। लेकिन इकलौती बहन को लेकर भाई विशेष और हितेश का दर्द रक्षाबंधन के दिन सबसे बड़ा होगा। क्योंकि वह अब कभी भी ज्योति से राखी नहीं बंधवा सकेंगे।

मां से ज्यादा डांटती थी

ज्योति के भाई विशेष का कहना है कि वो मां से ज्यादा हम दोनों भाइयों को डांटती थी। बचपन में जब हम लोग लड़ाई करते थे तो वो पहले तो तुरंत मां से शिकायत कर देती थी और फिर हमको जमकर पीटती भी थी। हम दोनों भाइयों को हर पल उसकी याद सता रही है। उसकी हर बात याद आ रही है लेकिन जब ये याद आता है कि उसको हमसे छीनने वाला इस दुनिया में है तो समझ में नहीं आता है कि क्या करें? पल-पल उसकी याद सता रही है। बचपन से ही वो हर रक्षाबंधन पर दोनों भाइयों से गिफ्ट में चॉकलेट का बड़ा पैक लेती थी। लेकिन इस बार हमने कुछ और गिफ्ट देने का प्लान किया था। पर अब तो उसको सोचने भर से आंखों में आंसू आ जाते हैं। काश हमने अपनी बहन की शादी वहां न की होती तो वो हमारे बीच होती