सीएसआर के तहत मेरठ में 25 लाख के विकास कार्यो का बनाया खाका

विभिन्न कार्य योजनाओं के संबंध में जिला प्रशासन के संपर्क में है कंपनी

Meerut। गेल शहर में पौधरोपण करेगी और पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाएगी। शहर में विभिन्न विकास कार्यो में कंपनी कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत करीब 25 लाख रुपए आगामी वित्तीय वर्ष में खर्च करेगी।

भारत सरकार के उपक्रम गैस एथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) सीएसआर के तहत जनसुविधाओं का कर रहा है विकास।

गेल गैस आगामी वित्तीय वर्ष (2019-20) में मेरठ करीब 25 लाख रुपए से विकास कार्य कराएगी।

जिला प्रशासन के अनुमोदन के बाद महिलाओं के लिए सुविधाओं का प्राथमिकता दी गई है।

11 लाख की लागत से रोपे जाएंगे तकरीबन 400 पौधे, साथ ही ट्री गार्ड भी लगेंगे।

8 लाख रुपए की लागत से मेडिकल स्थित आशा ज्योति केंद्र में सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना।

5 लाख रुपए कीमत से कंप्यूटर की स्थापना कस्तूरबा गांधी ग‌र्ल्स स्कूलों में

50 हजार रुपए से सीमेंट कंक्रीट की बेंच की स्थापना करना जिला महिला चिकित्सालय में

शूटिंग का प्रस्ताव भी

डीजीएम ने बताया कि गेल मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में करीब 15 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज की स्थापना भी कर सकती है। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के निर्देश पर शूटिंग रेंज के प्रस्ताव को मुख्यालय भेजा जा रहा है। मेरठ में एक कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण का गेल गैस का प्रस्ताव मुख्यालय स्तर पर अटका है। कंपनी कम्यूनिटी सेंटर के स्थान पर शूटिंग रेंज विकसित करेगी।

आगामी वित्तीय वर्ष में गेल मेरठ में सीएसआर के तहत करीब 25 लाख रुपए की जनसुविधाएं विकसित करेगा। शूटिंग रेंज के निर्माण के संबंध में भी प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जाएगा।

विनोद कुमार अरोड़ा, सीजीएम, गेल