चेन्नई (आईएएनएस)। तमिलनाडु में गाजा चक्रवात की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार तो चक्रवात के तमिलनाडु के तट से टकराने की वजह से राज्य में काफी नुकसान हुआ। अथाॅरिटी का कहना था कि तूफान नागापट्टिनम और वेदारण्यम के बीच से 110 से 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरा। आधी रात 12.30 बजे से 2.30 बजे के बीच तूफान ने राज्य में तबाही मचा दी जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। तूफान की गति इतनी तेज थी कि नागापट्टिनम रेलवे स्टेशन की छत उड़ गई।

मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 10-10 लाख रुपये
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सलेम में कहा कि चक्रवात ने 11 लोगों की जिंदगी छीन ली। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और छिटपुट रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए 25 हजार रुपये की मदद देने के लिए कहा है। चक्रवात से प्रभावित निचले इलाकों में रह रहे 82 हजार लोगों को 471 राहत एवं बचाव शिविरों में भेजा गया है। हताहतों की मदद के लिए राहत एवं बचाव के कदम उठाए गए हैं। कुड्डलोर, नागपट्टिनम, रामनाथपुरम, तंजौर, पुड्डुकोट्टी और तिरुवरूर में बृहस्पतिवार को ही राहत शिविरों के इंतजाम कर लिए गए थे।

National News inextlive from India News Desk