- रुद्रप्रयाग का रहने वाला है तीसरा आरोपी, इससे पहले दो आरोपी किये जा चुके हैं अरेस्ट

- तीन दिन में तीन आरोपी अरेस्ट, बरामद हुए भालू के 6 गॉल ब्लैडर्स

DEHRADUN: भालू के गॉल ब्लैडर के साथ पुलिस ने फिर एक आरोपी को अरेस्ट किया है। आरोपी रुद्रप्रयाग का रहने वाला है, जिसे ऋषिकेश के लालपानी क्षेत्र से भालू के दो गॉल ब्लैडर के साथ दबोचा गया है। वन विभाग की टीम तीन दिनों में भालू के छह गॉल ब्लैडर्स के साथ तीन आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है।

रुद्रप्रयाग में किया था शिकार

ख्भ् नवंबर की शाम रुद्रप्रयाग जनपद निवासी दो युवकों को भालू के चार गॉल ब्लैडर्स के साथ पकड़ा गया था। इनसे मिली जानकारी के आधार पर वन विभाग की टीम ने रविवार को भी एक आरोपी को अरेस्ट किया। डीएफओ पीके पात्रो के मुताबिक इस कड़ी में रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम खैती निवासी पंकज सिंह को ऋषिकेश-हरिद्वार बाईपास पर लालपानी से पकड़ा गया। उसके पास से भालू के दो गॉल ब्लैडर्स बरामद हुए। जांच में यह बात सामने आई है कि जिन म् भालुओं के गॉल ब्लैडर्स अब तक बरामद हुए हैं, उनका शिकार रुद्रप्रयाग जिले के जंगलों में किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से मिली जानकारियां रुद्रप्रयाग व चमोली के वनाधिकारियों से भी शेयर की जा रही हैं।