मैसेंजर्स ने कम कर दिए गेमर्स

फेसबुक पर मौजूद गेम्स से किनारा करने की सबसे बड़ी वजह जो सामने आई वह है 'मैसेंजर्सÓ। हाल ही में एंड्रॉयड ओएस इनेबल्ड हैंडसेट्स मार्केट में धूम मचा रहे हैं, जिनपर दर्जनों मैसेंजर्स भी अपनी प्रेजेंस दर्ज करा रहे हैं। इन मैंसेंजर्स की वजह से एफबी का यूज तो कम हो ही रहा है साथ ही एफबी पर खेले जाने वाले गेम्स भी अब न के बराबर खेले जा रहे हैं। माफिया वार में 300 से ज्यादा लेवल क्रॉस करने वाले मोहम्मद हुजैफा ने बताया कि वह पहले दिन भर माफिया वार पर ही भिड़े रहते थे, साथ ही अपने दोस्तों की भी इसमें हेल्प करते थे। मगर जबसे वॉट्सएप और एफबी मैसेंजर्स का यूज कर रहे हैं, तबसे इन गेम्स को उन्होंने टच भी नहीं किया है।

एंड्रॉयड स्पेसिफिक गेम्स की बढ़ी डिमांड

एफबी पर लोगों के फेवरेट गेम्स की डिमांड खत्म होने की दूसरी और अहम वजह एंड्रॉयड स्पेसिफिक गेम्स हैं। मोबाइल एक्सपट्र्स की मानें तो इनकी डिमांड बढऩे के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि एफबी पर मौजूद सभी गेम्स सिर्फ ऑनलाइन ही खेले जा सकते हैं, जिससे डाटा अकाउंट में बैलेंस होना मस्ट है, इसके साथ ही आपको अपना एफबी अकाउंट भी ओपन करना होगा। मगर एंड्रॉयड स्पेसिफिक गेम्स में ऐसी कोई बात नहीं है। इनको बस इंस्टॉल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत है, जिसके बाद उसे ऑफलाइन मोड में खेला जा सकता है। इन गेम्स में यूजर्स को सबसे ज्यादा एक्शन गेम्स पसंद आ रहे हैं जिन्हें आसानी से इंस्टॉल कर स्मार्टफोन पर गेमिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है।

फेसबुक पर अवेलबल गेम्स

माफिया वार

सिटी विले

फार्म विले

कैफे वल्र्ड

जिंगा पोकर

ट्रेजर आइसली

वर्ड विद फ्रेंड

पेट विले

यू विले

फिश विले

वैम्पायर वार

एंड्रॉयड स्पेसिफिक गेम्स

सबवे सर्फर

टेम्पल रन

एंग्री बड्र्स

स्केटर्स ब्वॉय

थ्रीडी बॉलिंग

डियर हंटर

पूल बिलियर्ड

आइस एज

जॉम्बी स्मैशर्स

टॉकिंग टॉम