-स्वच्छता अभियान ताक पर, संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा

- बोटिंग एरिया का पानी गंदा, जहरीले कीड़े, पानी में जमी काई

Meerut । गांधी बाग की व्यवस्था को सुधारने के तमाम दावे सिफर साबित हो रहे हैं। स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों खर्च के बाद भी कैंट बोर्ड ने गांधी बाग के मेंटीनेंस में कोई सुधार नहीं किया है।

बेहद गंदा पानी

गांधी बाग में बोटिंग करने से पहले यहां के पानी पर एक नजर मार लें। लापरवाही का आलम यह है कि कैंट बोर्ड विजिटर्स को दूषित पानी में बोटिंग के लिए उतार रहा है.पानी में जहरीले कीड़े पैदा हो रहे हैं। यहीं नहीं यह कीड़े पानी की सतह पर ही तैरते रहते है। यहां संक्रामक रोगों का खतरा भी हो सकता है।

---------

फिसलन बन जाएगी मुसीबत

गांधी बाग में पार्क एरिया में पानी जमा होने से यहां कई जगह फिसलन वाली गहरी काई जमा हो गई है। जिससे बच्चे अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा बच्चों के साथ बड़े भी कभी भी फिसलन का शिकार हो सकते हैं। जिससे वे घायल हो जाते हैं। गांधी पार्क में ऊंची-ऊंची घास उगी है। स्वच्छता अभियान को पलीता लगाते गांधी बाग में जगह-जगह गंदगी का अंबार है

वर्जन

हम लगातार सफाई करवाते रहते हैं। ऐसा कुछ भी हमारे संज्ञान में नहीं आया हैं। पानी भी दूषित नहीं हैं। साफ-सफाई भी पूरी है।

-जफर, कैंट बोर्ड अधिकारी