patna@inext.co.in

PATNA : मर्डर और लूट अपहरण जैसे जघन्य अपराध में सजा काट रहे अपराधियों को अब गांधीगिरी का पाठ पढ़ाया जाएगा। अपराधियों की मनोदशा बदलने को लेकर प्रदेश सरकार बड़ी पहल कर रही है। गांधी जयंती को लेकर जो प्लान तैयार है उसका बंदियों व कैदियों पर बड़ा असर पड़ेगा। महात्मा गांधी को आदर्श बनाकर जेल में शांति और अहिंसा पाठ पढ़ाया जाएगा। राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलने के लिए बेउर जेल से बड़ी तैयारी होगी और इसे आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

जेल में हुई बड़ी शुरुआत

खूंखार अपराधियों से हांफ रही जेल में शांति को लेकर कई बड़ी पहल हुई लेकिन सुधार नहीं हो पाया। जेल से क्राइम का कनेक्शन कई बार सामने आया है। इसे तोडऩे को लेकर कई बार काम किया गया। प्रदेश सरकार के साथ हेडक्वार्टर से भी रणनीति बनाई गई, जिसके पीछे मंशा अपराधियों की मनोदशा बदलने को लेकर थी लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई। अब अपराध से दूरी बनाने के लिए महात्मा गांधी के पाठ पढ़ाने को लेकर पहल हुई है। सरकार भी इस बार गंभीर है और विभाग के आला अफसर भी एक्टिव हैं।

प्रशिक्षण का काम शुरू

महात्मा गांधी ने कहा था कि अपराध से घृणा करो लेकिन अपराधियों से नहीं। सरकार अब इसी फंडे पर काम करेगी। इसके लिए प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण का काम भी शुरू हो गया है। सहायक कारा अधीक्षकों एवं अभियोजन पदाधिकारियों को हाजीपुर स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान के प्रशासनिक में बुधवार को प्रशिक्षण का काम शुरु हो गया। इसके लिए नव नियुक्त 120 महिला कक्षपालों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ नई शुरूआत की गई है।

अब जेल में अच्छे इंसान बनेंगे अपराधी

जेल में अब सरकार गांधी गिरी को लेकर गंभीर हुई है। इस पर काम बेहतर ढंग से किया गया तो आने वाले दिनों में जेल की दिशा और दशा दोनों बदल जाएगी। इस पहल से जेल अफसरों और कर्मियों के अंदर यह भावना आएगी कि अपराध से नफरत करना चाहिए अपराधियों से नहीं। अपराधियों की मनोदशा को बदल कर उन्हें भी एक अच्छा इंसान बनाया जा सकता है। जेल अफसरों का भी मानना है कि इस तरह के प्रयास से जेल का माहौल बदल जाएगा। यूपी और बंगाल के साथ अन्य कई स्टेट में इसे लेकर काफी प्रयास किया जाता है।

क्रिमिनल की मनोदशा बदलने का प्रयास

प्रशिक्षण में अधिकारियों ने इस प्लान पर चर्चा किया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इसकी शुरुआत पटना के बेउर जेल से होगी। बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान सचिव गृह विभाग आमीर सुबहानी, डीजी भवन निर्माण सुनील कुमार, कारा महानिरीक्षक सह अभियोजन निदेशक -मिथलेश मिश्रा ने कहा कि जेल में बंद अपराधियों की मनोदशा को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कई प्लान पर काम किया जा रहा है। बुधवार को महात्मा गांधी की तस्वीर का भी अनावरण किया गया है। इससे यह संदेश देने का काम किया गया है कि अपराधियों को अहिंसा के रास्ते पर लाना है। प्रशिक्षण प्राप्त सहायक कारा अधीक्षकों, सहायक अभियोजन पदाधिकारियों को संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण -पत्र भी दिया गया है। अब वह अन्य जेल कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।

Crime News inextlive from Crime News Desk