- स्वाती सिंह ने विवेचक सीओ अशोक वर्मा को सौंपी सीडी

- 28 मिनट की सीडी में नेताओं ने बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी नारेबाजी करते दिखे

LUCKNOW: बीजेपी के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन बड़े नेता चिन्हित किया गया। जिला प्रशासन ने पुलिस को जांच के लिए धरना प्रदर्शन के दौरान तैयार की गई वीडियो रिकार्डिग की सीडी उपलब्ध कराई थी। सीडी की जांच में तीनों बड़े नेता दयाशंकर की बेटी, पत्नी और मां के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाते चिन्हित किए गए।

28 मिनट की सीडी से हुए चिन्हित

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि प्रशासन ने पुलिस को जांच के लिए प्रदर्शन की सीडी उपलब्ध कराई थी वह 28 मिनट की थी। इस सीडी को देखने के बाद ही पुलिस ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, बसपा नेता नौशाद अली, अतर सिंह राव की पहचान की है। अब पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। उधर, स्वाती सिंह ने भी मंगलवार को केस के विवेचक सीओ अशोक वर्मा को साक्ष्य के लिए सीडी सौंप दी है। तीनों बड़े नेताओं के चिन्हित होने के बाद अब पॉक्सो की कार्रवाई तय मानी जा रही है।