-विभिन्न गणेश मंदिरों में दर्शन पूजन को लगी रही लाइन

VARANASI: बाबा विश्वनाथ के नगर में पुत्र विघ्नहर्ता भगवान गणेश का गुरुवार को खूब जय जयकार हुआ। पुत्र के दीर्घायु एवं संकटों से छुटकारे के लिए महिलाओं ने निराजल व्रत रख भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना की। सिटी में तड़के से ही गणेश चतुर्थी पर लोहटिया स्थित बड़ा गणेश सहित दुर्ग विनायक, सिद्ध विनायक, ढुंढिराज गणेश, चिंतामणि गणेश, साक्षी विनायक गणेश मंदिरों में दर्शन पूजन को लंबी लाइन लगी रही। हालांकि आसमान में छाए बादल व धुंध के चलते व्रत रखी महिलाओं को चांद नहीं दिखा। जिसके चलते बिना चांद देखे ही महिलाओं ने अ‌र्घ्य दिया। उधर विभिन्न मंदिरों में सुबह से स्टार्ट हुआ दर्शन पूजन देर रात तक चलता रहा। यहां श्रृंगार के साथ ही कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन हुआ। वहीं मंदिरों के आसपास व विभिन्न एरिया में गणेश प्रतिमाओं की दुकानें लगी थीं। जहां से श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा की खरीदारी की।