- पूजा पंडालों में विघ्न विनाशक के दर्शन को उमड़ा भक्तों का रेला

- गणेश महोत्सव के दूसरे दिन सिटी के पंडालों में हुए विविध आयोजन

<- पूजा पंडालों में विघ्न विनाशक के दर्शन को उमड़ा भक्तों का रेला

- गणेश महोत्सव के दूसरे दिन सिटी के पंडालों में हुए विविध आयोजन

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणेश महोत्सव के दूसरे दिन सैटरडे से सिटी के गणेश पूजा पंडालों में विविध आयोजन का दौर भी शुरू हो गया। गणेश महोत्सव को देखते हुए पंडालों को भी विशेष रूप से डेकोरेट किया गया है। जिसे देखने के लिए देर रात तक भक्तों की भीड़ पंडालों में पहुंच रही है। सुबह और शाम को पंडालों में होने वाली विशेष आरती के समय भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सिटी के अलग-अलग पंडालों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। महाराष्ट्र सेवा मंडल की ओर से प्रत्येक दिन विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

भक्ति गीतों में हिलोरे ले रही आस्था

सार्वजनिक गणेश महोत्सव समिति की ओर से गणेश महोत्सव के दूसरे दिन कई विघ्नहर्ता को समर्पित भजनों का शानदार आयोजन हुआ। जिसमें फेमस सिंगर आशुतोष श्रीवास्तव ने अपनी सुरीली आवाज से भगवान गणेश की महिमा का बखान किया। इस दौरान समिति की ओर से तैयार करायी गई कई मनोहारी झांकियों का भी शानदार प्रदर्शन किया गया। जिसे भक्तों ने खूब पसंद किया। गणेश महोत्सव के मौके पर सिटी के अन्य गणेश उत्सव पंडालों में भी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।