एक साथ निकली शोभायात्रा

मराठा बुलियान, कटरा के राजा श्री गणेश महोत्सव सहित डिफरेंट समितियों की शोभायात्रा एक साथ ही निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह दही हांडी का आयोजन भी हुआ। भक्त पिरामिड बनाकर दही हांडी फोडऩे के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारे लगा रहे थे। इस भव्य शोभा यात्रा के लिए महाराष्ट्र से बैंड के 70 कलाकार मंगाए गए थे। बैंड की धुन पर भक्त जमकर झूमते रहे

रामगंगा में जोश के साथ विसर्जन

रामगंगा घाट पर भव्य शोभा यात्रा शाम तक पहुंची। घाट पर ही भक्तों ने गणेश जी पूजा पूरे विधि-विधान से किया। उसके बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन रामगंगा में किया गया। समितियों के अलावा जिन लोगों ने अपने घरों में गणेश प्रतिमा को स्थापित कर रखा था वो भी संडे को प्रतिमा के विसर्जन के किए रामगंगा नदी पर पहुंचे थे। गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय महिलाएं और बच्चें भी मौजूद रहे।

जमकर उड़ा रंग और गुलाल

यह शोभा यात्रा शिवाजी मार्ग, कुतुबखाना, बड़ा बाजार होते हुए किला फाटक पर खत्म हुई। इस दौरान छत से शोभा यात्रा का आनंद ले रहे लोग भक्तों पर रंग, गुलाल और फूलों की बारिश कर शोभा यात्रा के उत्साह को दोगुना कर दिया। बीच-बीच में भक्त एक दूसरे पर पानी का भी बौछार करते रहे। इस खुशी के माहौल में कोई अनहोनी ना हो इसको देखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इस मौके पर पीएससी भी तैनात की गई थी।