सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में अब भगवान गणेश और पवनपुत्र हनुमान का भी स्वागत है. यहां भगवान गणेश यूजर्स को भगवान हनुमान के पास भेजते हैं ताकि वो उनसे एक अच्छे दोस्त और पड़ोसियों के साथ अच्छे रिलेशंस को कैसे निभाया जाता है, यह सीख सकें. किसी स्टोरी बुक के चैप्टर की तरह नजर आने वाली यह कहानी फेसबुक के नए गेम ‘कर्मा किंगडम’ का नाम है. फेसबुक का यह नया गेम भारत के कुछ खास माइथोलॉजिकल कैरेक्टर्स पर बेस्ड है. इस गेम के साथ ही इंडियन माइथोलॉजिकल कैरेक्टर्स ने भी फेसबुक पर एंट्री कर ली है.  कर्मा किंगडम को जल्द ही ग्लोबल लेवल पर लांच किया जाएगा. इसे करीब 12 महीनों के बाद तैयार किया गया है.  इस गेम के जरिए यूजर अपना खुद का एक वर्चुअल वल्र्ड फेसबुक पर भी क्रिएट कर सकता है.

ganesha on facebook

Farmville को टक्कर

इंडियन फर्म अवस्था प्राइवेट लिमिटेड ने इस गेम को डिजाइन किया है. इसे फेसबुक के एक और पॉपुलर गेम फार्मविले को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है. गेम के खास प्वाइंट्स कुछ इस तरह हैं...

1. इस गेम प्लेयर एक सुनसान आईलैंड पर पहुंचता है. इस आइलैंड पर रहने और खाने के लिए कई रिसोर्सेज मौजूद हैं. इन रिसोर्सेज का यूज रहने की जगह और खाने के सामान के तौर पर करना होता है.

2. गेम का पहला स्टेप है जब भगवान गणेश प्लेयर को ऑर्डर देते हैं कि वो बाकी लोगों की जरूरतों का भी ध्यान इन रिसोर्सेज का यूज करने में रखे.

3. इसके बाद भगवान गणेश प्लेयर को हनुमान के पास भेजते हैं.

National News inextlive from India News Desk