-आस्था गेस्ट हाउस के पास पुलिस ने घेराबंदी कर चार शातिर बदमाशों को पकड़ा

-तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए, तलाश में कई ठिकानों पर दबिश

KANPUR :

किदवईनगर पुलिस ने मंगलवार रात कार सवार चार डकैतों को दबोच लिया, जबकि उनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए। यह गिरोह आस्था गेस्ट हाउस के पास वारदात की योजना बना रहा था। तभी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस को उनके कब्जे से कार, तमंचे, चोरी के तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कराकर जेल भेज दिया। अब उनके साथियों की तलाश की जा रही है।

डकैती करने जा रहे थे बदमाश

बकरमंडी निवासी सलमान उर्फ मुर्गी इस गिरोह का सरगना है। उस पर अलग-अलग थानों से 11 मुकदमे दर्ज हैं। उसने मंगलवार रात साथियों को आस्था गेस्ट हाउस के पास बुलाया था। सलमान कार से तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा था, जबकि अन्य तीन साथी बाइक से आए थे। वहां पर वे एक कारोबारी के घर डकैती की योजना बना रहे थे। तभी इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा को डकैतों की लोकेशन मिल गई। इंस्पेक्टर ने फोर्स के साथ घेराबंदी की तो तीन बदमाश एक बाइक से भाग निकले। पुलिस ने कार सवार चार बदमाशों को दबोच लिया। एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि सलमान के साथ फतेहपुर का मो। शकील, बकरमंडी का आरिस उर्फ भाइया और अफरोज अख्तर को पकड़ा गया है। न्यू ईदगाह कालोनी का छोटू उर्फ शावेज, जाजमऊ के गुल्लू उर्फ आफताब और तोहिद भाग गए हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।