गैंग के बदमाश साड़ी पहनकर लूट की घटना को देते थे अंजाम

ALLAHABAD: गंगापार एरिया में दुल्हन बनकर लूटपाट करने वाले गैंग का हंडिया पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीन शातिर अपराधियों के पास से असलहा व कारतूस बरामद किया।

ट्रक चालकों को बनाते थे शिकार

एसपी गंगापार सुनील सिंह ने बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र के असवा दाउदपुर गांव निवासी मो। सलीम पुत्र मो। हलीम व टप्पू भारतीया पुत्र श्याम लाल और महेश कुमार पुत्र श्रीनाथ शातिर अपराधी हैं। टप्पू भारतीय अक्सर रात में साड़ी पहनकर दुल्हन बन जाता था। इसके बाद रात में हाईवे पर निकलकर ट्रक चालकों को रुकने का इशारा करता। ड्राइवर जैसे ही उसे दुल्हन समझकर ट्रक से उतरता वैसे ही सलीम व महेश के साथ मिलकर दबोच लेते। इसके बाद खेत की तरफ ले जाकर लूट लेते। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से भाग निकलते। गैंग के बारे में जानकारी होने पर इंस्पेक्टर हंडिया अनिल कुमार सिंह ने एसआई प्रवीण यादव, अजीत सिंह व अंशुमान सविता, अबुल बरकात के साथ गिरफ्तारी का जाल बिछाया। पुलिस का दावा है कि तीनों को मुठभेड़ में पकड़ा गया। सभी के खिलाफ पांच से छह मुकदमे अलग-अलग थाने में दर्ज हैं।