KANPUR: गंगा बैराज को एक टूरिस्ट स्पॉट की तरह डेवलप करने की कवायद शुरू हो गई है। यहां म्म् एकड़ में लोहिया पार्क, वाटर बॉडी, एम्पीथियेटर, थीम पार्क, फूडकोर्ट, पार्किग, ड्राइव इनटू सिनेमा, घाट का ब्यूटीफिकेशन आदि किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मंडे को दिल्ली से आए आर्किटेक्ट आयुष रंजन व उनकी टीम ने प्रजेंटेशन किया। प्रजेंटेशन के दौरान केडीए के एडीशनल सेक्रेटरी सीपी त्रिपाठी, चीफ टाउन प्लानर स्वराज गांगुली, चीफ इंजीनियर एसएन त्रिपाठी, टाउन प्लानर आशीष शिवपुरी आदि मौजूद थे। आशीष शिवपुरी ने बताया कि गंगा के ख्00 मीटर के दायरे में कंस्ट्रक्शन न होने की वजह से प्रोजेक्ट में कुछ चेंजेज के सजेशन दिए हैं। एडीशनल सेक्रेटरी ने बताया कि गंगा बैराज को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा।