-गंगापार और कसारी-मसारी उपकेन्द्रों पर बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

ALLAHABAD: बिजली विभाग द्वारा डायवर्जन और शिफ्टिंग कार्यो के चलते शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत पारेषण खंड मिर्जापुर द्वारा 220 केवी सरंगापुर झूंसी लाइन पर शुक्रवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक 220 केवी ओबरा इलाहाबाद डबल सर्किट के डीएफसीसी डायवर्जन का कार्य कराया जाएगा। इसकी वजह से 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र सोरांव, हंडिया, कुंडा, कौडि़हार व झूंसी से विद्युत आपूर्ति पाने वाले सभी 33 इनटू 11 केवी उपकेन्द्रों पर आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियंता राम कुंजन ने बताया कि निर्धारित कटौती से पहले गंगापार के उपकेन्द्रों से संबंधित उपभोक्ता पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

कसारी मसारी में सुबह 10 से 3

कसारी मसारी विद्युत उपकेन्द्र से निकलने वाले विधायक फीडर पर शुक्रवार को लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराया जाएगा। इसकी वजह से सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले आनंद पूरम, कर्बला, केसरिया रोड व पूर्वाचल चौराहे के आसपास इलाकों में आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी उपकेन्द्र के एसडीओ अजीत पटेल ने दी है।