ग्रामीणों व नाविकों ने मौत से लड़कर बचाई 12 लोगों की जान

नाव में सवार पांच बाइक व साइकिल के साथ सवार थे करीब 15 लोग

देर शाम तक लापता लोगों की तलाश में जुटी रही पुलिस व गोताखोर

ALLAHABAD: यात्रियों को लेकर गंगा नदी पार कर रही एक नाव शनिवार शाम गहरे पानी में समा गई। जिससे नाव में सवार करीब 15 लोग डूबने लगे। शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों व नाविकों ने लगभग 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि बैंक कैशियर विकास समेत तीन लोगों का देर शाम तक पता नहीं चल सका। तीनों की तलाश में पुलिस और गोताखोर जुटे रहे। हादसा मेजा थाना क्षेत्र के मदरामुकुंदपुर गांव के गंगा घाट पर हुआ। हादसे की वजह नाव का ओवरलोड होना बताया जा रहा है। खबर सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।

गांव में मची अफरातफरी

हंडिया थाना क्षेत्र स्थित टेला गांव के गंगा घाट से मेजा के मदरामुकुंदपुर घाट के बीच स्टीमर भी चलती है। कहा जा रहा है कि शनिवार शाम अचानक स्टीमर खराब हो गई। इसके चलते कुछ लोगों ने टेला घाट से नाव मंगाई। उसमें बैंक ऑफ बड़ौदा बरौत शाखा के कैशियर विकास पटेल (35), मोबाइल दुकानदार संदीप मिश्रा (34), धीरज कुमार (20) व मयंक मिश्रा, निशांत मिश्रा, राहुल तिवारी, प्रशांत मिश्रा, राजू समेत करीब 15 लोग सवार हुए। नाव में पांच बाइक और तीन साइकिल भी लाद दी गई। नाव मदरा मुकुंदपुर घाट के करीब पहुंची तभी अचानक पलट गई। नाव के पलटते ही उसमें सवार लोग डूबने लगे तो अफरा-तफरी मच गई। शोर सुन नाविक पानी में कूद पड़े और करीब 12 लोगों को बचा लिया गया। एसडीएम मेजा आयुष चौधरी ने बताया कि विकास, संदीप और धीरज लापता हैं। तलाश की जा रही है। हालांकि एसपी गंगापार सुनील कुमार सिंह का कहना है कि चार लोग लापता हैं।