कटने लगा connection

मीरघाट, आरपी घाट और ललिता घाट समेत कई अन्य घाटों का एक दूसरे घाटों से कनेक्शन कटना भी शुरू हो गया है। गुरुवार को आरपी घाट के प्लेटफॉर्म तक पानी पहुंचने की तैयारी में था। वहीं शीतला घाट का आरती स्थल भी ऊपर शिफ्ट हो गया है। घाटों पर अचानक पानी बढऩे से यहां दुकानदारी और पंडागिरी करने वाले लोग भी परेशान हैं। केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक बनारस में गंगा का वॉटर लेवल चार सेमी प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा है जो नॉमर्ल से ज्यादा है। गंगा का जलस्तर बढऩे से महाश्मशान मणिकर्णिका और हरिश्चन्द्र घाट पर शवों का दाहसंस्कार करने आ रहे लोगों को भी काफी प्रॉब्लम हो रही है। मणिकर्णिका पर गंगा किनारे होने वाला क्रिमेशन अब ऊपर बने प्लेटफॉर्म पर हो रहा है। जबकि हरिश्चन्द्र घाट पर सीढिय़ों और गली में चिताएं लगनी शुरू हो गई हैं।

ढाब क्षेत्र का बुरा हाल

गंगा के जलस्तर में बढ़ाव का सबसे बुरा खमियाजा शहर सेदूर ढाब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। चौबेपुर, मोकलपुर, रमचंदीपुर, मुस्तफाबाद, सरायमोहाना के अलावा कई अन्य इलाकों में गंगा के बीचों बीच बसे टापू पर काफी बड़ी आबादी रहती है। ये आबादी गंगा में हो रहे बढ़ाव से परेशान है। हर कोई अब सेफ जगह पर जाने भी लगा है। वहीं बुधवार को सरायमोहाना में बांस के बने पुल के बाढ़ में बह जाने के कारण लोगों को काफी लंबा सफर तय कर शहर में आना पड़ रहा है।

बॉक्स

कुछ इस तरह हो रहा है बढ़ाव

डेट          मौजूदा हाल                             बढ़ाव

26 जून     61.14 मीटर                           जारी

27 जून     62.33 मीटर बुधवार सुबह          जारी

27 जून     62.61 मीटर बुधवार दोपहर        जारी

(केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा के वॉटर लेवल में बढ़ाव 4 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से हो रहा है.)