अब सफाई की tension

मंगलवार को तेजी से घट रही गंगा और वरुणा ने लोगों की प्रॉब्लम तो जरूर कम की है लेकिन बाढ़ से घिरे लोगों के सामने अब अपने घरों में लौटना टेंशन बन गया है। वजह है गंगा व वरुणा के नीचे उतरने के साथ घरों में जमा मिट्टी और कचरे की साफ सफाई। लोग घरों में जमा पानी व कचरे, मिट्टी को या तो खुद साफ कर रहे हैं या फिर ठेका देकर साफ करा रहे हैं। वहीं गंगा के रोड तक आने के कारण दशाश्वमेध, शीतलाघाट, अस्सी, रविदास घाट समेत कई अन्य घाटों पर मिट्टी की मोटी परत जमा हो गई है। इसे साफ कराना एडमिनिस्ट्रेशन के लिए बड़ा चैलेंज है।

तीन सेमी की रफ्तार से घट रही गंगा

केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक मंगलवार को गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से घटाव हुआ है। सुबह के वक्त जहां गंगा का वॉटर लेवल आठ सेमी ऊपर था। वहीं शाम होते होते तक ये स्तर खतरे के निशान से 17 सेमी नीचे पहुंच गया। जल आयोग के मुताबिक देर शाम तक गंगा में घटाव की स्पीड तीन सेमी प्रति घंटा रही।