- इस छठ तक चार सुंदर घाटों का हो जाएगा निर्माण

- महावीर, भद्र, बहरवा व बराज घाटों की पहले राउंड में बदलेगी तस्वीर

- 2014 तक पूरा हो जाएगा 21 घाटों का ब्यूटिफिकेशन

- सभी घाट एक दूसरे से जुड़े रहे, पाथ वे और वाक वे का भी होगा अरेंजमेंट

PATNA : इस बार छठ के मौके पर पटनाइट्स को चार सुंदर घाट मिलने वाले हैं। गंगा के किनारे घाटों का निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि छठ तक चार घाटों का निर्माण कर लिया जाएगा। इन घाटों पर मिलने वाली तमाम सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी। जानकारी हो कि गंगा नदी तट विकास परियोजना के तहत बुडको को जिम्मेदारी दी गई है, जो ख्ब् मई ख्0क्म् तक सभी घाटों को चमका कर तैयार कर देना है। इसके लिए फ‌र्स्ट फेज के तहत इस छठ तक चार घाटों की तकदीर बदल दी जाएगी। इसमें महावीर घाट, भद्र घाट, बहरवा घाट व बराज घाट चमकते नजर आएंगे। वहीं सेकेंड फेज में नौजर घाट से दीदारगंज घाट तक छह घाटों का निर्माण एवं उसका ब्यूटिफिकेशन किया जाएगा।

मई से काम हो गया है शुरू

फ‌र्स्ट फेज में महावीर घाट, भद्र घाट, बहरवा घाट व बराज घाट को बनाने और उसके ब्यूटिफिकेशन का काम मई से शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही इन घाटों पर तमाम तरह की सुविधा का ख्याल भी रखा जाएगा। मसलन सभी घाटों पर एक दूसरे से जोड़ते हुए पाथ-वे और वाक-वे के निर्माण के साथ-साथ गंदगी को दूर करने के लिए डस्टबिन का अरेंजमेंट किया जाएगा।

क्या और कैसे कैसे हो गंगा घाटों का ब्यूटिफिकेशन

प्रोजेक्ट पर पूरा खर्च - ख्भ्ब्.भ्ख् रुपए

प्रोजेक्ट की डेड लाइन - ख्ब् मई ख्0क्म्

निगम एरिया के म्.म् किमी गंगा नदी तट का विकास

कलेक्ट्रेट से नौजर घाट तक ख्क् घाटों का ब्यूटिफिकेशन

सभी घाट एक दूसरे से जुड़ेंगे पाथ-वे का निर्माण

इसके अलावा घाटों पर वाक-वे और डस्टबिन का अरेंजमेंट