अटरामपुर स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ी रही ट्रेन, परेशान पैसेंजर्स ने किया हंगामा

ALLAHABAD: इलाहाबाद से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस का इंजन बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे अटरामपुर स्टेशन के पास फेल हो गया। इससे नाराज पैसेंजर्स ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे बाद ट्रेन में दूसरा इंजन लगाने के बाद पैसेंजर्स का गुस्सा शांत हुआ।

पर डे करते हैं ट्रेन से सफर

14215 इलाहाबाद से लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस पर डे की तरह बुधवार सुबह निर्धारित समय पर इलाहाबाद से लखनऊ के लिए रवाना हुई। अटरामपुर स्टेशन के पास ट्रेन का इंजन फेल हो गया। जब यात्रियों को इसकी जानकारी हुई तो वे हंगामा करने लगे। इसका कारण ये था कि इस ट्रेन से अधिकतर वही लोग सफर करते हैं जो नौकरी पेशा हैं और पर डे इलाहाबाद से प्रतापगढ़ और रायबरेली आदि एरिया में नौकरी व बिजनेस के लिए जाते हैं।

प्रयाग से भेजे गए चालक

देरी से नाराज पैसेंजर्स जल्द से जल्द से जल्द दूसरा इंजन मंगाने की मांग कर रहे थे। पैसेंजर्स के गुस्से को देखते हुए थरवई स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन मंगाया गया। उसे चलाने के लिए प्रयाग स्टेशन से दो ड्राइवर भेजे गए। ट्रेन में दूसरा इंजन लगने के बाद करीब 10.10 बजे ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो सकी।