- गंगा का जलस्तर बढ़ने से आस पास के इलाकों किया अलर्ट

- खतरे का निशान 294 मीटर है, महज .90 मीटर नीचे बह रही

HARIDWAR (JNN) : गंगा खतरे के निशान के नजदीक बह रही है। लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। गंगा तट के नजदीक झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिये गये हैं।

खतरे के निशान से एम मीटर नीचे

फ्राइडे की शाम से हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। सुबह क्क् बजे तक गंगा का जलस्तर ख्9ख्.7भ् मीटर मापा गया था। दोपहर को हुई तेज बारिश के बाद शाम ब् बजे गंगा का जलस्तर ख्9फ्.क्0 मीटर मापा गया। गंगा के खतरे का निशान ख्9ब् मीटर है। अब गंगा महज .90 मीटर नीचे बह रही है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी एचसी सेमवाल ने गंगा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। लालजीवाला, बैरागी कैंप में झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दे दिए गए है। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को गंगा के बढ़ते जलस्तर की पल-पल की खबर की अपटेड करने के निर्देश भी दिए है।

---------------------

फोटो-9