नगर विकास मंत्री ने दिए निलंबन के आदेश

ALLAHABAD: सरकारी काम में लापरवाही गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के दो इंजीनियरों को भारी पड़ गई। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को खराब रोड बनाए जाने पर दोनों के निलंबन के आदेश ऑन स्पॉट जारी कर दिए। वह शहर दक्षिणी के मीरापुर, गोल पार्क सहित पंजाबी कालोनी के निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान पंजाबी कॉलोनी में बनी रोड की हालत खराब मिली। इस पर मंत्री नाराज हो गए और उन्होंने निर्माण एजेंसी गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के जेई विकास अग्रहरि और एई विकास श्रीवास्तव को निलंबित कर सूचित करने का आदेश जल निगम के चीफ इंजीनियर को तत्काल दे दिया। इसी दौरान इलाके में अधिक गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। स्वच्छता अभियान को लेकर लापरवाही बरतने पर नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी वीपी सिंह को उन्होंने दोबारा ऐसा नही किए जाने की चेतावनी दी। मौके पर मेयर अभिलाषा गुप्ता, नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया सहित तमाम अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे।