सैटरडे को गंगा का वॉटर लेवल डेंजर प्वाइंट (113 मीटर) पार कर 114.70 मीटर पर पहुंच गया। नायब तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बताया कि हर डेढ़ घंटे में लेवल एक सेंटीमीटर बढ़ रहा है। ट्यूजडे को इसके और तेजी से बढऩे के चांस हैं। नरौरा डैम से रिलीज 3.75 लाख क्यूसेक पानी कानपुर पहुंच चुका है। 10 गांवों में डेढ़ फीट पानी भर गया है। लोगों को निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है। चैनपुरवा गांव के 30 लोगों को बाढ़ राहत केंद्र पहुंचाया गया है। गंगा के बढ़ते वॉटर लेवल को देखते हुए एडमिनिस्ट्रेशन ने कानपुर में अलर्ट जारी कर दिया है। गंगा बैराज पर पिकनिक और सैर-सपाटे पर रोक लगा दी गई है। रेस्क्यू और रिलीफ के लिए परमट पर पीएसी बोट्स और 10 बड़ी नावें लगा दी गई हैं। एसडीएम सदर सौम्या अग्रवाल ने बताया लास्ट इयर 29 सितंबर को गंगा का पानी 115.80 मीटर पहुंचने पर मैनावती मार्ग और नवाबगंज की सडक़ तक भर गया था.