दिन में तरसाया, शाम में बरसाया

लगातार दो-तीन मेहरबान बादल रविवार को पूरे दिन शांत से नजर आये. बारिश के लिए हर किसी को तरसा दिया. कभी धूप कभी छांव के खेल में दिन का टेम्प्रेचर भी एक डिग्री चढ़ कर 32 डिग्री जा पहुंचा. मगर शाम में बादलों को मूड बदला और झटके के साथ ऐसी बारिश हुई कि सभी भीग गए. खासतौर से वीकेंड एंजॉय करने गंगाघाट, सारनाथ, रामनगर और बीएचयू पहुंचे लोग तो बारिश में सराबोर ही हो गये.

अभी छाये हैं बादल

बारिश को लेकर अभी बनारस के लोगों को ज्यादा निराश होने की जरुरत नहीं है. मौसम विभाग की माने तो पूरे पूर्वांचल पर घने बादल छाये हुए हैं. ऐसे में अगले दो दिन तक बारिश की उम्मीदें बनी हुईं है. यदि सब कुछ नार्मल रहा तो 15 जुलाई तक बादल जून के ड्राई मंथ की कमी की भरपाई भी कर सकते हैं.

कभी चालू, कभी बंद

रविवार शाम बारिश की सौगात देने वाले बादल रात तक कभी चालू तो कभी बंद होते रहे. इससे शहर में एक बार फिर नरक तो मचा मगर दिन की गर्मी और उमस वाले माहौल से काफी राहत मिली. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को भी अच्छी बारिश के पूरे आसार मौजूद हैं.