देवप्रयाग से निकली दैनिक जागरण की 'गंगा जागरण यात्रा' सतरंगी इंद्रधनुषी छटा संग नगर का करेगी भ्रमण

VARANASI: देवप्रयाग से निकली दैनिक जागरण की 'गंगा जागरण यात्रा' शनिवार की सुबह काशी में होगी। यह यात्रा सतरंगी इंद्रधनुषी छटा संग पूरे नगर का भ्रमण करेगी। यात्रा शुक्रवार की रात भदोही पहुंच गयी। इलाहाबाद-भदोही की सीमा ऊंज पर दैनिक जागरण वाराणसी के सीनियर न्यूज एडिटर आलोक मिश्रा ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। जागरण इलाहाबाद के एडिटोरियल इंचार्ज अवधेश गुप्त ने यात्रा की बागडोर उन्हें सौंपी। यात्रा सीतामढ़ी में रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार को सुबह सात बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी। काशी पहुंचने से पूर्व मार्ग में कई स्थानों पर स्कूली बच्चों संग स्वयंसेवी संस्थाओं के मेंबर्स यात्रा का जोरदार खैरमकदम करेंगे। रंगारंग कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की जीवनरेखा मां गंगा को समर्पित होंगे। काशी में यात्रा के प्रवेश द्वार रोहनिया के पास भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है। यात्रा के काशी प्रवेश स्थल से लेकर रोहनिया तक पचास होर्डिग्स सड़क के दोनों किनारों पर तथा स्वागत द्वार बनाए गए हैं। यात्रा राजातालाब कछवां रोड से शुरू होकर राजेंद्र प्रसाद व दशाश्वमेध घाट पहुंचेगी, जहां भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है।