लग रहा है कि अनुराग कश्यप की पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का दूसरा पार्ट रिलीज होने में थोड़ा डिले हो जाएगा. गैंग्स ऑफ वासेपुर के रिलीज के करीब तीन हफ्ते बाद पता चला है कि फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीज होने का डेट तय नहीं हो पा रहा है. फिल्ममेकर्स को लग रहा है कि पार्ट टू में जिन फैमिली से जुड़े लोगों के कैरेक्टर्स को शामिल किया गया है, वे परेशानी खड़ी कर सकते हैं.


हमारे एक सोर्स ने बताया, ‘फिल्ममेकर्स लोगों को यकीन दिला रहे हैं कि शैफी खान (जो सरदार खान के कैरेक्टर से मिलता-जुलता है,  और जिसका रोल मनोज बाजपेयी ने किया है) के फैमिली को इस फिल्म से कोई शिकायत नहीं है.’ सोर्स ने आगे बताया, ‘फिल्म के फस्र्ट पार्ट में जितने भी कैरेक्टर्स हैं फिलहाल उसमें से कोई जिंदा नहीं है, चाहे वह तिग्मांशू धूलिया का कैरेक्टर जो सूर्यदेव सिंह पर बेस्ड है वो हो या फिर उसका बेटा जेपी सिंह या फिर शैफी खान. ऐसे में अभी तक कोई कंट्रोसर्वी नहीं है.’

सोर्स ने आगे बताया कि शैफी खान का बेटा फहीम खान (जो कि नवाजुद्दीन के कैरेक्टर फैसल पर बेस्ड है) अभी जिंदा है और फिलहाल धनबाद जेल में बंद है. फहीम के साथ गोपी खान (जिस पर रीमा सेन के बेटे का रोल बेस्ड है) वह भी अभी जिंदा है और अभी धनबाद में माफिया सर्किल चला रहा है. हमारे सोर्स ने बताया, ‘फिल्म का फस्र्ट पार्ट को काफी तारीफें मिली, स्पेशली बिहार में इसलिए मेकर्स दूसरे पार्ट में कोई रुकावट नहीं चाहते. वे फहीम खान की फैमिली से मिलकर सबकुछ पहले से ठीक कर लेना चाहते हैं ताकि फिल्म बिना परेशानी के रिलीज हो सके.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk