अपने रिटायमेंट या कहें कि उससे कुछ पहले से ही सौरव गांगुली अकेले अकेले दिखायी पड़ने लगे थे। ऐसा लगने लगा था कि उनके करीबी फ्रेंडस ने भी उनसे एक डिस्टेंस बना लिया है। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में भी उनकी जर्नी काफी अप्स एण्ड डाउन्स से गुजरी है।

 अब लगता है कि यह सब कुछ थोड़ा सा चेंज होने लगा है और लास्ट सीजन में जबसे उन्हें पुणे वॉरियर का सर्पोट मिला है तभी से उनके आसपास के लोगों में पॉजिटिव वाइब्स दिखने लगे हैं। इस बार युवराज की अब्सेंस में वो ना सिर्फ पुणे वारियर के कैप्टन को रोल प्ले करेंगे बल्कि उन्हें  माइकल क्लार्क जैसे प्लेयर का भी साथ मिलेगा।

सौरव की कंविंसिंग पॉवर ही है जिसने ना ना कर रहे क्लार्क से इस सीजन के लिए उनकी फ्रेचाइजी के लिए खेलने की एक्सेप्टेंस ले ली.  पता चला है कि लगभग 5 करोड़ की प्राइस पर क्लार्क ने पुणे वारियर के लिए खेलना एक्सेप्ट  कर लिया है।

दूसरी ओर उन्हें पुराने रूठे हुए फ्रेंड का याराना भी वापस मिल गया है। पिछले दिनों अपना रिटायमेंट डिक्लेअर कर चुके राहुल द्रविड के ऑनर में बीसीसीआई ने पार्टी आरगेनाइज की जिसमें सौरव ने जी भर कर राहुल को अप्रीशिएट किया उन्होंने कहा कि नंबर थ्री पर बैटिंग करने वाले राहुल वर्ल्ड के बेस्टु प्लेयर हैं।

सौरव ने अपनी कैप्टेंसी के वह मोमेंट भी राहुल को याद दिला दिए जब राहुल उनके साथ वाइस कैप्टन थे। गांगुली ने कहा कि वे पल उन दोनों के लिए बहुत वेल्युबल रहे और राहुल और वह एक दूसरे को कांप्लीमेंट करते थे। इसे सुन कर राहुल इतने इमोशनल हो गए कि सारे गिले शिकवे भूल कर कहने लगे कि हां उनका और दादा का साथ बहुत ही प्यारा था और किसी हद तक दोनों उन दिनों हसबेंड वाइफ की तरह कंमीटेड थे।

फैन्स की तो सौरव दादा के पास कभी शॉर्टेज नहीं रही थी पर पुराने फ्रेंड से दूरी और अपनी फ्रेंचाइजी द्धारा रिजेक्ट कर दिए जाने का पेन उन्हें बहुत ज्यादा फील होता था। यह टेंशन कभी किसी एड और कभी किसी स्टेटमेंट के थ्रू झलक भी जाता था लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि फ्रेंडस, सर्पोट और एक्सेप्टेंस सब कुछ वापस आ गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk