दो ग्र्रुप के बीच हुआ था झगड़ा

थर्सडे दोपहर 2.15 बजे के लगभग सिविल लाइन स्थित एचपी शाही चौराहे के पास टीनएजर्स के दो ग्र्रुप के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद रोड पर ही एक ग्र्रुप ने एक स्टूडेंट को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। जान बचाकर भाग रहे स्टूडेंट को विरोधी ग्र्रुप के लड़कों ने मारने के लिए तमंचे से बीच रोड पर ही

फायरिंग कर दी।

स्कूल गल्र्स फायरिंग में घायल

घटना से चंद मिनट पहले ही पिलर्स स्कूल की छुïट्टी हुई थी और कई बच्चे स्कूल घर जा चुके थे। 10वीं क्लास की मानसी और भाग्यश्री 27 अक्टूबर को स्कूल में होने वाले स्पोट्र्स डे की तैयारियों के लिए रूक  गई थीं। इसके बाद जब वे घर जाने के लिए स्कूल गेट से निकली थी तो गेट के सामने ही टीनएजर्स का एक ग्रुप बगल के स्कूल के एक स्टूडेंट पर फायरिंग कर रहा था। 12 बोर के तमंचे से हो रही फायरिंग से गोली की छर्रे मानसी और भाग्यश्री को जा लगे और दोनों लहूलुहान हो गईं।

फायरिंग की मचा हड़कंप

स्कूली छात्राओं के गोली लगने की सूचना से स्कूल प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पिलर्स स्कूल के मैनेजमेंट के लोग और टीचर्स मानसी और भाग्यश्री को इलाज के लिए छात्र संघ चौराहे स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग लेकर पहुंचीं। फायरिंग की सूचना पाकर एसएसपी प्रदीप यादव, एसपी सिटी परेश पांडेंंय, एसपी क्राइम चंद्र प्रकाश शुक्ला समेत कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई। कैंट पुलिस ने आस-पास स्थित शॉपकीपर और लोगों से घटना के बाबत पूछताछ शुरू की। वहीं स्कूल के पास फायरिंग की सूचना पाकर कई पैरेंट्स बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए।

चौराहे पर नहीं थी पुलिस पिकेट

एचपी चौराहे पर एक साथ कई स्कूल है। छुïट्टी के समय आए दिन छेड़छाड़ की शिकायत पहले भी आती रही है। जब आई?नेक्स्ट ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि शोहदों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए एसएसपी ने स्कूल की छुïट्टी के समय महिला पुलिस पिकेट लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन घटना के समय वहां किसी की पिकेट ड्यूटी नहीं थी। पिकेट पर किसी की ड्यूटी न होना ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस की गंभीरता पर सवाल खड़ा करता है।

दिल बैठ गया पैरेंट्स का

जब घटना की जानकारी मानसी और भाग्यश्री को पैरेंट्स को हुई तो उनका दिल बैठ गया। रोते-बिलखते भाग्यश्री और मानसी की मां पहले स्कूल पहुंची और फिर नर्सिंग होम। बेटियों के शरीर पर खून के धब्बे देख कर उनका कलेजा मुंह को आ गया और वे फफक पड़ी। स्कूल मैनेजमेंट और पुलिस के आला अफसरों ने उन्हें को ढाढंस बंधाया।

सीसी टीवी में कैद हैं हमलावर

आरपीएम स्कूल के गेट पर लगे सीसी कैमरे में हमलावर कैद हो गए?हैं। सीसी टीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा कि कई युवक एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीट रहे हंै। पुलिस ने फुटेज हासिल करने के बाद हमलावर और मार खाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी। हालांकि अभी तक मामले में किसी पक्ष की कोई तहरीर या शिकायत कैंट पुलिस को नहीं मिली है।

पहली नहीं है घटना

सिविल लाइन के एच.पी चौराहे पर थर्सडे दोपहर फायरिंग की घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी कई बार वहां मारपीट और गोली चलने की वारदात हो चुकी है। एरिया में आधा दर्जन स्कूल है। स्कूल की छुïट्टी के समय शोहदों का मजमा भी गली के बाहर लगता है, लेकिन घटना होने के चंद दिनों तक ही पुलिस एक्टिव रहती है और फिर भूल जाती है।

टीनएजर्स के बीच किसी विवाद में फायरिंग हुई। इसकी जांच की जा रही है। स्कूल की छुट्टी के समय महिला पुलिस पिकेट ड्यूटी के साथ मेल पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि आगे से इस तरह की वारदात न हो सके।

परेश पांडेय, एसपी सिटी