RANCHI : स्कॉटलैंड के ग्लासगो सिटी में 23 जुलाई से शुरु हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स से रांची का भी कनेक्शन जुड़ गया है। रांची की बेटी और क्लासिकल डांसर गार्गी मल्कानी कॉमनवेल्थ गेम्स के इनॉगरेशन सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। गार्गी के पिता अजय मल्कानी जाने-माने थिएटर आर्टिस्ट हैं। खास बात है इस प्रोग्राम में इंडिया से सिर्फ गार्गी मल्कानी को ही चुना गया है।

90 कलाकार करेंगे पार्टिसिपेट

गार्गी मल्कानी ने बताया कि ग्लासगो सिटी की मेजबानी में होनेवाले कॉमनवेल्थ गेम्स के ओपनिंग सेरेमनी में 10 देशों के 90 कलाकार पार्टिसिपेट करेंगे। स्कॉटलैंड गवर्नमेंट इस इवेंट को स्पांसर करेगी। इस इवेंट में कॉमनवेल्थ कंट्रीज के कलाकार एक साथ परफॉर्मेस देंगे। इसमें कॉमनवेल्थ कंट्रीज के कल्चरल हेरिटेज को दिखाया जाएगा। इस समारोह में भाग लेने के लिए 10 जुलाई को ग्लासगो रवाना होऊंगी। गौरतलब है कि कथक और ओडिसी डांसर गार्गी मल्कानी पिछले साल शंघाई थिएटर एकेडमी के चाइनीज ओपेरा में भी परफॉर्मेस दे चुकी हैं।