टार्गेट अचीव करने में करेगा हेल्प
कंपनी की मानें तो हेल्थ कांशस लोगों के लिए यह बैंड काफी यूजफुल साबित होगा. हम सबका हेल्थ से रिलेटेड एक टार्गेट होता है. जैसे कैलोरी बर्न करना, एक्टिव रहना वगैरह. यह बैंड आपको एक्टिव रखने में आपकी हेल्प करेगी. अगर आप काफी देर से इन एक्टिव मोड में बैठे हैं तो बैंड में एक इनएक्टिविटी ट्रैकर है जो आपको एलर्ट कर देगा. इसके बाद उठकर चलने या कुछ एक्टिविटी करने के बाद बैंड खुद-ब-खुद रीसेट हो जाएगा. सोने से पहले आप इसे अपने रुटीन के अकॉर्डिंग सेट कर सकते हैं. जिससे यह आपके रेस्ट की क्वालिटी मॉनिटर करने में आपकी मदद करेगा. इसके अलावा यह आपकी ब्रीदिंग, हार्ट-बीट और पल्स-रेट को भी मॉनिटर करेगा.

वॉटर प्रूफ और एंड्रॉइड के साथ कंपैटेबल
Vivofit वाटर प्रूफ है. इसके साथ ही यह एंड्रॉइड और आईओएस के साथ कंपैटेबल है. Vivofit में ब्लूटूथ फीचर भी अवेलेबल है. यह बैंड बिना किसी वायर के Garmin Connect के साथ जुड़ सकता है जो एक फ्री ऑनलाइन फिटनेस कम्युनिटी है. जिससे जुड़कर आप हेल्थ से रिलेटेटड तमाम जानकारियां हासिल कर सकेंगे. इसके अलावा यहां आपको फिटनेस रिपोर्ट कार्ड भी मिलेगा. Vivofit फिटनेस बैंड फ्लिपकार्ट पर एक्स्लूजिवली अवेलेबल है. बैंड ब्लैक और स्लेटी कलर में अवेलेबल है. यूजर्स इसके बदले मल्टीकलर बैंड्स भी ले सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk