केस वन

सहजनपुर निवासी हृदेश पांडेय ने गैस कनेक्शन नरियावल कुबेर इंडेन गैस सर्विस से ले रखा है। 19 अगस्त को मोबाइल पर एक मैसेज आता है कि गैस कनेक्शन लता गैस एजेंसी पर ट्रांसफर हो गया है। मैसेज के बाद से हृदेश काफी परेशान है। क्योंकि अब उनका गैस कनेक्शन उनके घर से काफी दूर हो गया है।

केस टू

कुछ ऐसा ही हाल गजेंद्र गंगवार का भी है। तहसील फरीदपुर गांव फैजनगर निवासी गजेंद्र गंगवार ने गैस कनेक्शन महालक्ष्मी इंडेन गैस एजेंसी से लिया था। दो दिन पहले गजेंद्र के मोबाइल पर मैसेज आया कि गैस कनेक्शन अदर गैस एजेंसी पर ट्रांसफर हो गया है। तब से गजेंद्र काफी परेशानी हैं।

<केस वन

सहजनपुर निवासी हृदेश पांडेय ने गैस कनेक्शन नरियावल कुबेर इंडेन गैस सर्विस से ले रखा है। क्9 अगस्त को मोबाइल पर एक मैसेज आता है कि गैस कनेक्शन लता गैस एजेंसी पर ट्रांसफर हो गया है। मैसेज के बाद से हृदेश काफी परेशान है। क्योंकि अब उनका गैस कनेक्शन उनके घर से काफी दूर हो गया है।

केस टू

कुछ ऐसा ही हाल गजेंद्र गंगवार का भी है। तहसील फरीदपुर गांव फैजनगर निवासी गजेंद्र गंगवार ने गैस कनेक्शन महालक्ष्मी इंडेन गैस एजेंसी से लिया था। दो दिन पहले गजेंद्र के मोबाइल पर मैसेज आया कि गैस कनेक्शन अदर गैस एजेंसी पर ट्रांसफर हो गया है। तब से गजेंद्र काफी परेशानी हैं।

BAREILLY:

BAREILLY:

यह दो केस महज उदाहरण हैं। जिले में ऐसे सैकड़ों एलपीजी उपभोक्ता हैं, जिनका गैस कनेक्शन बिना किसी आवेदन के ट्रांसफर हो गया है। यह सिलसिला अभी रूका नहीं हैं रोजाना किसी न किसी के मोबाइल पर गैस कनेक्शन ट्रांसफर होने के मेसेज आ रहे हैं, जिसके कारण एलपीजी उपभोक्ताओं की समस्याएं काफी बढ़ गई हैं। क्योंकि, अब उनका गैस कनेक्शन घर के नजदीक एजेंसी पर होने की बजाय दूर हो गया है।

जिले में है म्क् एजेंसी

जिले में म्क् गैस एजेंसियों से करीब भ् लाख एलपीजी उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। उज्ज्वला गैस कनेक्शन बंटने के बाद एलपीजी कंपनियां इस तरह की हरकत ज्यादा कर रही हैं। बिना सूचना दिये ही लोगों का गैस कनेक्शन किसी भी गैस एजेंसी पर ट्रांसफर कर दे रही हैं। कंपनियां और एजेंसियां उपभोक्ताओं से कुछ पूछना भी मुनासिब नहीं समझ रही है।

लोड कम करने के लिए हो रहे ट्रांसफर

गैस कनेक्शन ट्रांसफर होने की बात पर एलपीजी अधिकारियों का कहना है कि बड़ी गैस एजेंसियों पर लोड कम करने के लिए नई गैस एजेंसियों को गैस कनेक्शन ट्रांसफर किये जा रहे हैं। यदि हम अधिकारियों की बात सही मान भी ले तो आपको बता दें कि पिछले ख् वर्ष में कोई नई एजेंसी खुली ही नहीं। हालांकि, केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना लाने के बाद नये डिस्ट्रिब्यूटर को भी जोड़ने की बात कही थी। अभी तक नई एजेंसियों को लाइसेंस जारी नहीं हुआ है। वर्ष ख्0क्फ्-ख्0क्ब् में गैस एजेंसियां ओपन की गई थी।

जिन गैस एजेंसियों पर कनेक्शन कम हैं सिर्फ उन्हीं पर ही गैस कनेक्शन को ट्रांसफर किये जा रहे हैं। यदि किसी का गैस कनेक्शन घर से ज्यादा दूर हो गया है, तो शिकायत दर्ज करा सकता है।

रोहन दलाल, सेल्स ऑफिसर, आईओसी

मैंने गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए कोई आवेदन नहीं किया था। फिर भी मेरा गैस कनेक्शन घर से दूर दूसरी गैस एजेंसी पर कर दिया।

योगेश पांडेय सहजनपुर