- गैस कंपनियों से चल रही हैं कैंट बोर्ड की बातचीत

- स्मार्ट कैंट बनाने को लेकर कैंट बोर्ड बढ़ा रहा कदम

Meerut। कैंट क्षेत्र में अब घरों तक गैस सिलेंडर के बजाए पाइप लाइन से गैस पहुंचेगी। कैंट बोर्ड इसके लिए गैस कंपनियों से बातचीत कर रहा है। जल्द ही इस योजना कैंट बोर्ड अमलीजामा पहना देगा। स्मार्ट कैंट बनाने को लेकर कैंट बोर्ड सारी योजना तैयार कर रहा है।

सिलेंडर से मिलेगी निजात

पाइप लाइन गैस आ जाने से लोगों को सिलेंडर से निजात मिल जाएगी। लोगों को गैस की किल्लत से भी दो चार नहीं होना पड़ेगा। गैस खत्म होने पर न तो गैस बुक करानी होगी और न ही सिलेंडर के लिए वेंडर का इंतजार करना पड़ेगा। जितनी गैस चाहिए उतनी मिलेगी।

जल्द होगा इस पर फैसला

कैंट बोर्ड के अधिकारियों की माने तो गैस कंपनियों से बातचीत चल रही है। जल्द ही इस पर फैसला कर लिया जाएगा। ओनजीसी की गैस आ जाने से कैंट क्षेत्र के लोगों को खासा फायदा होगा।

स्मार्ट कैंट से जुड़ेगी योजना

स्मार्ट कैंट से इस योजना को जोड़ा जा रहा है। कैंट बोर्ड इस योजना को स्मार्ट कैंट बनाने में महत्वपूर्ण मान रहा है।

गैस कंपनियों से बातचीत चल रही है। जल्द ही इस पर फैसला कर लिया जाएगा। गैस पाइप लाइन आ जाने से लोगों को सिलेंडर से छुटकारा मिल जाएगा।

राजीव श्रीवास्तव साईओ कैंट बोर्ड