मार्केट रेट देना होगा

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको गैस डिस्ट्रीब्यूटर के साथ बैंक में यूआईडी की फोटोकॉपी सबमिट करनी होगी। अगर आपको यूआईडी नहीं मिला है तो उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की भी कॉपी जमा की जा सकती है। गौरतलब है कि प्रेजेंटली कंज्यूमर्स को सब्सिडीवाली गैस के लिए  433.50 रुपए देने पड़ते हैं। इसके अलावे एक साल में कंज्यूमर्स को  नौ गैस सिलेंडर ही सब्सिडी के तौर पर मिलेंगे,जबकि बिना सब्सिडी वाली गैस सिलेंडर का मार्केट रेट 874.50 रुपए है। कैश ट्रांसफर स्कीम इंप्लीमेंट होने से कंज्यूमर्स को एलपीजी की बुकिंग कराने पर मार्केट रेट चुकाना पड़ेगा।