-हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन रास्ता कराना चाहता है बंद, पब्लिक कर रही है विरोध

-बुधवार को गेट निर्माण शुरू होने पर लोगों ने किया हंगामा

-एक महंत के कॉल पर काम हुआ बंद, लौट गई पुलिस और पीएसी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला 2019 को लेकर जहां पूरे शहर में चारों तरफ डेवलपमेंट वर्क चल रहा है। वहीं स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज का पुराना गेट जिसे शहीद उधम सिंह गेट भी कहा जाता है, विवाद और हंगामे का कारण बन गया है। मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन इसे बंद कराना चाहता है। वहीं स्थानीय लोगों, व्यापारियों के साथ ही पार्षदों व अन्य प्रतिनिधियों द्वारा गेट बंद कराए जाने का विरोध किया जा रहा है। बुधवार को पुराना गेट बंद कराए जाने की प्रक्रिया शुरू होने पर लोगों ने जबर्दस्त हंगामा किया।

पीएसी की मौजूदगी में शुरू हुआ काम

बुधवार सुबह करीब सात बजे पुलिस और पीएसी की टीम एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची। इनकी मौजूदगी में एसआरएन का पुराना और मुख्य गेट बंद कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए मंगलवार रात में ही ईट, बालू सीमेंट मंगा लिया गया था। आस-पास के दुकानदारों व अन्य लोगों को मुख्य गेट बंद कराए जाने का पता चला तो हंगामा शुरू हो गया। विभिन्न संगठनों व दलों के नेताओं के साथ ही पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए पुराना गेट बंद कराए जाने का विरोध किया। मामला एक महंत तक पहुंचा, जिनके हस्तक्षेप व कॉल करने के बाद गेट बंद कराने का काम बंद किया गया। वहीं पुलिस व पीएसी की टीम वापस लौट गई।

चक्का जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन

पुलिस-पीएसी की टीम जाने के बाद पार्षदों, स्थानीय लोगों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने चक्का जाम कर नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रतन दीक्षित के नेतृत्व में विरोध किया। लोगों ने कहा कि ये वही स्थान है जहां शहीद रोशन सिंह को फांसी दी गई थी। गेट के बगल में ही इमरजेंसी, सुपर स्पेशियलिटी व चिल्ड्रेन हॉस्पिटल खोलने का कार्य शुरू हो गया है। यही नहीं परिसर में पीजी हॉस्टल, कर्मचारी आवास, चिकित्सक आवास होने के कारण पुराने गेट से लोगों का आना-जाना होता है। शहर उत्तरी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी ने भी पहुंच कर पुराने गेट को बंद किए जाने का विरोध किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में रविशंकर द्विवेदी, आकाश सोनकर, पुलकित यादव, डा। प्रमोद शुक्ला, डा। विवेक सिंह, नंद लाल, मंजीत कुमार, जयंत कुमार, नेम यादव, रोचक दरबारी, पंकज निषाद, दीपेश मिश्रा, विजय सिंह, जुबेर अहमद आदि शामिल रहे।