जल्द शुरू होंगे आवेदन

जेईई में पास टॉप डेढ लाख रैंकर स्टूडेंट को ही जेईई एडवांस में शामिल किया जाएगा। जेईई मेन और जेईई एडवांस की जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बोर्ड के अनुसार जेईई मेन के लिए फॉर्म 15 नवंबर से 26 दिसंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। जेईई मेन में छात्रों को पेपर पेंसिल और ऑनलाइन टेस्ट देने की छूट होगी।

छह अप्रैल और 25 मई

पेपर पेंसिल मोड में बीई-बीटेक के लिए छह अप्रैल को साढे नौ बजे से साढे बारह बजे तक एग्जाम होगा। जबकि बीऑर्क, बी प्लानिंग का टेस्ट इसी दिन दो से पांच बजे तक होगा। बीई-बीटेक के लिए ऑनलाइन टेस्ट नौ, 11, 12 और 19 अप्रैल को होगा। ऑनलाइन टेस्ट भ दो पालियों में होगा। छात्रों को जेईई मेन एग्जाम देने के लिए अधिकतम तीन मौके दिए गए हैं। वहीं, जेईई एडवांस 25 मई को नौ से 12 बजे और दो से पांच बजे के बीज होगा।

ये है फीस

जेईई मेन के लिए छात्र डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड और ई चालान से फीस जमा करा सकते हैं। ई चालान से छात्र कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सिंडीकेट बैंक की किसी भी ब्रांच में फीस जमा करा सकते हैं। जेईई मेन में बीटेक  और बीआर्क के लिए सामान्य ओर ओबीसी छात्रों को एक हजार रुपए जबकि छात्राओं को पांच सौ रुपए देने होगे। एससी एसटी के छात्रों को पांच सौ रुपए देने होंगे।

ये करें एप्लाई

जेईई मेन के लिए जनरल कैटगरी के एक अक्टूबर 1989 को या इसके बाद, जबकि एससी एसटी और विकलांग वर्ग में एक अक्टूबर 1984 को या इसके बाद जन्मे स्टूडेंट ही अप्लाई कर सकते हैं। जिन छात्रों ने 2012 या 2013 में इंटर पास किया है या वे 2014 की इंटरमीडिएट में शामिल होने जा रहे हैं। वो भी जेईई मेन एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। 2011 में इंटर पास करने वाले और 2015 में इंटर की परीक्षा देने वाले जेईई मेन में नहीं बैठ सकेंगे।

National News inextlive from India News Desk