धोनी ने रखी टीम की लाज
गावस्कर और लक्ष्मण के मुताबिक, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में धोनी की बैटिंग ने टीम की थोड़ी बहुत लाज रख ली, वरना टीम की हालत इससे भी ज्यादा खराब हो सकती थी. गौरतलब है कि 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में धोनी ने 4 हॉफ सेंचुरी लगाई थी. गावस्कर ने धोनी का पक्ष लेते हुये कहा कि धोनी ने ओवल ट्रैफर्ड व द ओवल दोनों मैचों में संघर्षपूर्ण बैटिंग की. उन्होंने ऐसे हालत में रन बनायें जब टीम को रनों की बेहद जरूरत थी. अगर धोनी रन न बनाते टीम कई पारियों में 100 के अंदर ही सिमट जाती.

अकेला कैप्टन कुछ नहीं कर सकता
वहीं लक्ष्मण ने कहा कि धोनी एक ऐसे कैप्टन जो हमेशा प्रदर्शन में सुधार की कोशिश करते हैं. जब टीम कैप्टन के साथ मिलकर सुधार की बिल्कुल भी कोशिश नहीं करती है, तो बहुत मुश्किल हालात पैदा हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर टीम शुरूआती 10 ओवर में ही विकेट खोने लगे तो कोई कैप्टन क्या कर सकता है. धोनी ने इंडिया को बहुत सी कामयाबियां दिलाई हैं. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट को उतना ही महत्व देते हैं जितना कि सीमित ओवरों के मैचों को देते हैं. वह एक ऐसे कैप्टन हैं, जिन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम को नंबर वन टेस्ट टीम बनाया. 

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk