हृहृन्ह्र: कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित वीरेंद्र स्वरूप ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को पौधरोपण सप्ताह के तहत पौधे लगाए गए। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डा। एमए नकवी ने इंजीनिय¨रग के छात्र-छात्राओं को वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्ष ही धरा के आभूषण होते हैं। इनकी वजह से ही प्रदूषण से मुक्ति मिलती है। उन्होंने पेड़ों की उपयोगिता बताते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरा को बचाने और उसे सुंदर बनाने की सलाह दी।

देख-रेख करना बहुत जरूरी

छात्र-छात्राओं के सहयोग से संस्थान परिसर में एक सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण किया गया। श्री नकवी ने कहा कि संस्थान के परिसर में पूरे सप्ताह तक निरंतर पौधरोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि जो पौधे रोपित किए गए हैं उनकी बराबर देख रेख भी की जाती रहेगी। पौधरोपण के दौरान संस्थान के छात्र-छात्राओं ने लगन और उत्साह के साथ सहयोग किया। इस मौके पर संस्थान के डीन, रजिस्ट्रार व प्रोफेसर समेत समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे