-पितृपक्ष मेला के दौरान लावारिस पशुओं को गौशाला में रखवाने का दिया निर्देश

-सीएम ने गया में की पितृपक्ष मेला की तैयारी की समीक्षा

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

द्दन्ङ्घन्/क्कन्ञ्जहृन्: पितृपक्ष मेला के दौरान ही नहीं, बल्कि सालभर श्रद्धालु श्रद्धा के साथ गया पहुंचते हैं। इसलिए यहां

साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की जाए। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में नदी और तालाबों में स्नान करने जाते हैं। स्वच्छ पानी आए और निकलता जाए, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को दिया। सीएम शुक्रवार को गया के समाहरणालय में पितृपक्ष मेला की तैयारी की समीक्षा

कर रहे थे। उन्होंने पितृपक्ष मेला के दौरान लावारिस पशुओं को गौशाला में रखवाने का निर्देश दिया। मेला के दौरान एक भी लावारिस जानवर सड़क पर न घूमे। सीएम ने निशक्तजनों के लिए देवघाट पर ले जाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। पुनपुन घाट के पास प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने, गया-पटना सड़क की मरम्मत करवाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को दिया।

वाहन किराया पर रखें ध्यान

सीएम ने मेले के दौरान गया-पटना रोड के लिए बस की सुविधा उपल?ध कराने और आपदा प्रबंधन के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की दो टीमों को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही पर्याप्त संख्या में शौचालय की व्यवस्था और उनकी निरंतर सफाई की व्यवस्था करवाने का निर्देश पीएचईडी के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को दिया। रोपवे बनाने में हो रहे विलंब के लिए भी नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव को इसमें तेजी लाने को कहा। यात्रियों के लिए निर्धारित वाहन किराया दर में परिवर्तन न हो इस पर ध्यान देने को कहा है।

विष्णुपद में की पूजा-अर्चना

सीएम नीतीश कुमार का अंतरराष्ट्रीय गया हवाई अड्डा पर प्रभारी और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, डीएम अभिषेक सिंह ने स्वागत किया। जहां से सीएम का काफिला पालनहार

भगवान श्रीहरि के चरण पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की। पुरोहित ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई। धर्मशिला पत्थर पर अवस्थित विष्णु चरण चिह्न पर जलाभिषेक एवं तुलसीदल अर्पित करवाया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हृदय योजना के चल रहे कार्यो में तेजी लाने और घाट के रास्तों की साफ-सफाई की व्यवस्था कराने को कहा।

आयुक्त कार्यालय में प्रतिमा का किया अनावरण

सीएम ने आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया, उनकी प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री डॉ। प्रेम कुमार, टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।