- आज लांच हो जाएगी लोहिया इन्क्लेव आवासीय फेज-2 आवासीय योजना

- 9 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक का है फ्लैट

- दो वर्ष में पूरा हो जाएगी योजना

GORAKHPUR: गोरखपुर विकास प्राधिकरण अल्प आय वर्ग वालों को भी शहर में आवास देने जा रहा है। तीन लाख से छह लाख रुपए के सालाना आय वर्ग वाले लोगों के लिए जीडीए देवरिया बाइपास पर समाजवादी आवास योजना के तहत लोहिया इन्क्लेव आवासीय फेज-2 का 404 आवास लांच करने जा रहा है। इसके लिए जीडीए ने नक्शा तैयार कर लिया है। यह बातें मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष डीएस उपाध्याय ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में 272 एलआईजी और 128 ईडब्ल्यूएस आवास होंगे। 24 जून से इस योजना का पंजीकरण प्रारंभ हो जाएगा, जो 25 जुलाई तक होगा।

सबसे सस्ता आरो पानी मिलेगा कॉलोनी में

उपाध्यक्ष ने कहा कि 3.70 एकड़ में में 7210 लाख रुपए की लागत से आवासीय योजना लांच करने जा रहा है। इस योजना में कई खूबियां है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि पूरे शहर से सबसे सस्ता आरो पानी जीडीए उपलब्ध कराएगा। इसके लिए योजना के साथ ही आरो सिस्टम लगाने की भी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में कवर्ड एरिया बहुत अधिक है।

योजना की कुछ मुख्य बातें

- 24 जून से 25 जुलाई तक होगा पंजीकरण

- 400 रुपए का मिलेगा फॉर्म

- जीडीए आफिस में स्थिति आंध्र बैंक से मिलेगा फॉर्म

- एक माह के अंदर फॉर्म को जमा करना होगा

- फार्म के साथ किताब में दी गई है जानकारी

- दो साल में बनकर तैयार होगा जाएंगे आवास

- ग्राउंड सहित तीन मंजिला होगा भवन

- रेलवे व रेलवे बस स्टेशन ने योजना की दूरी लगभग पांच किमी

- रामगढ़ताल एक से डेढ़ किमी

- डीएम कार्यालय पांच किमी

- रजिस्ट्रेशन के समय लागत का 10 प्रतिशत देने पड़ेगा

आवास कटेगरी कारपेट एरिया आच्छादित एरिया भवन की संख्या लागत

टू-बीएचके 51.66 वर्ग मी 72.88 वर्ग मीटर 64 25.93 लाख

वन-बीएचके टाइप-1 35.86 वर्ग मी 51.42 वर्गमी 208 18.50 लाख

वन-बीएचके टाइप-2 28.26 वर्ग मी 41.52 वर्गमी 2 16.77 लाख

वन-बीएचके टाइप-3 26.42 वर्ग मी 39.85 वर्गमी 64 12.07 लाख

वन-बीएचके टाइप-4 24.53 वर्ग मी 37.00 वर्गमी 64 11.02 लाख

वन-बीएचके टाइप-5 21.18 वर्ग मी 30.20वर्गमी 2 9.82 लाख

आवास में प्रकार

टू-बीएचके तीन बालकनी, दो बेडरूम, एक किचन, एक लिविंग रूम, एक ड्राइंगरूम, एक बाशरूम,

वन बीएचके टाइप 1 से 5 तक - एक बेडरूम, एक किचन, एक लिविंग रूम, एक बालकनी

नोट - वन बीएचके टाइप 1 से 5 आवासों में कमरों की संख्या एक बराबर है, लेकिन कवर्ड एरिया के कारण साइज में अंतर है

वर्जन

जीडीए सरकार की योजनाओं को पब्लिक तक पहुंचने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। समाजवादी योजना के तहत लांच लोहिया इन्क्लेव आवासीय फेज-2 लांच किया गया है। इसका पंजीकरण 24 जून से शुरू कर दिया गया है।

डीएस उपाध्याय, उपाध्यक्ष जीडीए