- बीएचयू में गीता जयंती महोत्सव का हुआ आयोजन - गीता प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले पुरस्कार varanasi@inext.co.in VARANASI बीएचयू के मालवीय भवन में मोक्षदा, एकादशी गीता जयन्ती महोत्सव का बुधवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट अन्नपूर्णा मंदिर के महंत स्वामी रामेश्वर पुरी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि गीता सिर्फ एक पुस्तक न होकर संपूर्ण जीवन दर्शन है। अध्यक्षता कर रहे बीएचयू के रजिस्ट्रार डॉ नीरज त्रिपाठी ने मानव जीवन के सुव्यवस्थित संचलन के लिए गीता के उपदेशों को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में विभिन्न गीता प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। सस्वर कण्ठस्थ गीता पाठ प्रतियोगिता एवं गीता-भाषण प्रतियोगिता में कर्मण्ठ, मध्यम व वरिष्ठ वर्ग में तीन तीन विजेता (प्रथम, द्वितीय, तृतीय) दो प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किये गये। प्रथम को ख्क्00 द्वितीय को क्भ्00 तृतीय को क्क्00 रुपये तथा प्रोत्साहन पुरस्कार में भ्00 रुपये नगर राशि व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल के सदस्यों प्रो शीतला प्रसाद पाण्डेय, डॉ माधव जनार्दन रटाटे, डॉ शंकर कुमार मिश्र को भी स्मृति चिह्न एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। स्वागत व अतिथि परिचय गीता समिति के सेक्रेटरी डॉ उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने व गीता महात्म्य पाठ निशान्त शर्मा ने किया।